फरीदाबाद, सितम्बर 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने के लिए 2,800 करोड़ रुपये की स्वीकृति करवाई है। जिससे आने वाले दो वर्षों में पूरे शहर की बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इससे आंधी-तूफान और बरसात के दौरान बिजली बाधित नहीं होगी और सड़कों से पोल भी हट जाएंगे। वे रविवार को 84 पालों की सरदारी द्वारा गांव जसाना में आयोजित सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी विधायक सतीश फौगाट और होडल विधायक हरिंदर सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद के हर गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। पहले केवल शहरों तक सीमित यह सुविधा अब गांवों तक पहुंची है। सड़कों और यातायात व्यवस्था में भी ब...