फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- बल्लभगढ़। शहर बल्लभगढ़ की फ्रेंड्स कॉलोनी में फरीदाबाद नगर निगम जल्द ही एक शानदार पार्क विकसित करेगा। इसके बाद वहां की रहने वाले सैकड़ो परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के अधिकारियों ने शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में करीब एक एकड़ जमीन पर पार्क बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें चार दिवारी तैयार की जाएगी। जमीन का पूरी तरह से भरत किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को सैर करने के लिए ट्रैक बनाया जाएगा। रात में अंधेरा दूर करने के लिए पार्क में स्ट्रीट लाइट का प्रबंध भी किया जाएगा। इसके अलावा पूरे पार्क में घास और पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने 83 लाख रुपए का टेंडर भी लगा दिया है । अधिकारियों की माने तो कॉलोनी में अभी तक कोई इतना बड़ा पार्क नहीं है और इस पार...