धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता दुर्गापूजा में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में विभाग की ओर से फेरबदल किए गए हैं ताकि दुर्गापूजा पंडाल व मेला देखने आने वाले लोगों को जाम न झेलना पड़े। कई जगहों पर नो एंट्री लगायी गई है तो कई जगहों वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नई व्यवस्था रविवार से लागू होकर दो अक्तूबर विजयदशमी तक रहेगी। दोपहर तीन बजे से सुबह पांच बजे तक ऑटो- टोटो की नो एंट्री - राजगंज, बरवाअड्‌डा की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से लौटेंगे। - निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के सवारी वाहन गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस जाएंगे। - कतरास, पुटकी...