मथुरा, जनवरी 28 -- बारिश के बाद शहर एवं देहात में हुए फॉल्टों को दिनभर सही करते रहे विद्युत कर्मी। उपभोक्ता अपनी-अपनी समस्या विभिन्न माध्यमों से विभाग को बताते रहे। उनको परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अधिकारी बिजली बिल राहत योजना के तहत बकाएदारों के यहां दस्तक दी और योजना का लाभ उठाने की अपील की। बारिश से जहां मौसम में ठंडक हो गई है वहीं विद्युत फॉल्टों की संख्या बढ़ गई। हाईटेंशन लाइनों में ब्रेक डाउन हुए और उपभोक्ताओं की बिजली गुल रही। बॉक्स एवं मीटर से सप्लाई प्रभावित रही। शहर के डैंपीयर नगर,मोतीनगर बालाजीपुरम, गोविन्द आश्रम, रामलीला मैदान महाविद्या कॉलोनी क्षेत्र,सरस्वती कुंड आदि क्षेत्रों में बिजली समस्या रही। उपभोक्ता बिजली सही करने की मांग विभाग से करते रहे। शिकायतें दर्ज कराते रहे। किसी ने बिजलीघर तो किसी ने इंजीनियर-कर्मचारियों ...