गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- गाजियाबाद। कोरवा यूपी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को दिल्ली स्थित आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मुलाकात की। इस दौरान कोरवा ने कूड़ा निस्तारण समेत आरडब्ल्यूए संबंधित तमाम समस्याओं को उठाया और समाधान की मांग की। कोरवा यूपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल टीपी त्यागी ने बताया कि मुलाकात के दौरान संयुक्त सचिव के साथ आरडब्ल्यूए से संबंधित कूड़ा निस्तारण, ई-वेस्ट कलेक्शन, क्यूआरटी(क्विक रिस्पॉंस टीम), रख रखाव के लिए वार्षिक ठेके आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। रेरा के अंतर्गत मीडिएशन सेल के दुरुपयोग के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही, बहुमंजिला इमारतों के डिजाइन और प्रमोटर्स के ग्रेडेशन पर भी सुझाव दिए। संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने आरडब्लूए के मुद्दों के लिए कोरवा और मंत्रालय की एक सलाहकार समिति के गठ...