दुमका, जुलाई 12 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका शहरी पेयजलापूर्ति योजना के संचालन एवं रख-रखाव करने वाली कम्पनी के संवेदक ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से 4 माह के बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है। संवेदक ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन भी सौंपा है। आवेदन के माध्यम से संवेदक ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि शहरी पेयजलापूर्ति योजना का संचालन एवं देखरेख का काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इसके बावजूद 4 माह का बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान नहीं होने के कारण कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिया गया है, जिस कारण कर्मचारियों में रोष है। संवेदक ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि शहरी पेयजलापूर्ति योजना के अधीनस्थ कर्मियों का मानदेय जुलाई तक एकमुश्त नहीं किए जाने पर वे लोग काम छोड़ देने की धमकी दी है। ऐस...