जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक संघ की आम बैठक बस स्टैंड के परिसर में संघ के जिला सचिव बिरेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर में संचालित टेम्पो के किराया में दो रुपया बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें सभी टेम्पो चालक ने सर्वसम्मति से पारित किया। अब बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से अरवल मोड तक का किराया 7 रुपए होगा। वही बस स्टैंड से कचहरी के लिए 10 रुपए देने होंगे। बस स्टैंड से अस्पताल मोड का किराया 8 रुपए रखा गया है। बैठक को सम्बोधित करते हुऐ संघ के जिला सचिव बिरेंद्र कुमार दास ने कहा कि शहर में टेम्पो के किराया में दो रुपया बढ़ोतरी करने से आम जनता पर ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा और टेम्पो चालकों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। लौकडाउन के बाद बड़ी संख्या में युवा टेम्पो को रोजगार का माध्य...