चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र लिख चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना को शुरू करने की मांग की है। उन्होंने सचिव को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि चक्रधरपुर में 10 साल पहले शहरी जलापूर्ति योजना शुरू की गई थी। लेकिन अबतक योजना धरातल पर नहीं उतरी। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस योजना की प्राक्कलित राशि करीब 60 करोड़ है, जिसमें 29 करोड़ रुपये संवेदक को भुगतान किया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी लोगों को अबतक पानी नसीब नहीं हो रहा है। उन्होंने इस योजना को जल्द पूर्ण कराने की मांग की है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...