छपरा, नवम्बर 18 -- 53 हजार रुपये जुर्माना छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में बढ़ते यातायात दबाव और लगातार लगने वाले जाम को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात थाना, छपरा की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में नो-एंट्री और नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई की। अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार ने किया। पुलिस ने श्री नंदन पथ क्षेत्र से क्रेन टो-मशीन की मदद से 21 वाहनों को जब्त किया। ये वाहन मुख्य सड़कों, बाज़ारों और प्रतिबंधित क्षेत्रों में खड़े थे, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, वन-वे उल्लंघन, बिना लाइसेंस वाहन चलाना, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग न करना आदि पर पुलिस ने 53,000 रुपये जुर्माना वसूला। पुलि...