सराईकेला, दिसम्बर 19 -- सरायकेला। शहरी क्षेत्र में जुडको द्वारा लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट समेत अन्य कार्यों की शिकायत भाजपा महामंत्री सुमित चौधरी ने प्रशासक नगर पंचायत से की है। साथ ही कार्यों की जांच करने की मांग की है। चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में लगी ये हाइमास्ट लाइट अब तक विभाग को हैंडओवर भी नहीं की गयी है। इससे पूर्व ही अधिकतर लाइटें नहीं जल रही हैं, जिससे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लग गया है। चौधरी ने कहा कि जुडको द्वारा ही आखडाशाल जाने वाली सड़क का निर्माण करने व जगन्नाथ मंदिर रोड में नाली निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की भी शिकायत की है। कहा, सड़क के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने जुडको व संवेदक पर मनमानी करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...