हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने हाजीपुर शहरी क्षेत्र सहित जिले के सभी शहरी क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। मंगलवार को डीएम कार्यालय में जिले के नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों और बुडको के अधिकारियों के साथ डीएम ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान नगर की विकास योजनाओं की अपडेट जानकारी ली। हाजीपुर सहित सभी नगरी क्षेत्र की योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, नमामि गंगे परियोजना तथा मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया। जल जमाव वाले क्षेत्र से कराएं निकासी व ब्लीचिंग पाउडर का करें छिड़काव जिला पदा...