छपरा, नवम्बर 1 -- फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे शहर के गांधी चौक, कटहरीबाग, साहेबगंज सोनार पट्टी आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च फोटो 4 शहर के टाउन थाना क्षेत्र में शनिवार को फ्लैग मार्च में शामिल गुजरात पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारी छपरा हमारे संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को छपरा शहर के विभिन्न संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च किया। शहर में हुए इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया। जवानों की टुकड़ियाँ सड़कों पर निकल पड़ीं और थाना...