लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहरी क्षेत्रों में घर की छतों पर बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए योजना शुरू की जाएगी। इससे लोग सब्जी, फल, औषधीय पौधे व मसालों की खेती कर पैसा कमा सकेंगे। उद्यान विभाग इसमें उनकी मदद करेगा। उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि इसके लिए मुफ्त किट व प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। घरों की खाली छतों पर बागवानी करने से हरियाली बढ़ेगी। सीमित स्थानों में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए यह पहल कारगर साबित होगी। नागरिकों को जैविक रूप से उगाई गई उच्च गुणवत्ता की सब्जियां व फल भी प्राप्त होंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च (आईआईवीआर) वाराणसी को इसके लिए योजना तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। योजन...