मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सावन में सोमवारी पर नगर निगम शहर के श्रद्धालुओं को मुफ्त गंगाजल उपलब्ध कराएगा। इसको लेकर पहलेजा से चार टैंकर गंगाजल लाने की तैयारी है। टैंकर की साफ-सफाई हो चुकी है। शनिवार को वाहन यार्ड प्रभारी डार्विन कुमार के साथ ही अन्य कर्मियों की टीम टैंकर के साथ पहलेजा के लिए रवाना होगी। शहर में चार स्थानों सरैयागंज टावर, डीएन हाईस्कूल, माखन साह चौक और धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर के पास गंगाजल से भरे टैंकर लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। दरअसल, बाबा गरीबनाथ मंदिर व अन्य मंदिरों में श्रद्धालु गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इसको लेकर शहर में गंगाजल उपलब्ध कराने की निगम की पुरानी परंपरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...