रांची, नवम्बर 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। रांची को इस बार सर्वश्रेष्ठ साफ-सुथरे शहर की श्रेणी में शामिल कराने को लेकर शहरवासियों से योगदान का आह्वान किया गया है। वहीं, निगम की ओर से शहर में सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व कचरा पृथक्करण को और प्रभावी बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में शनिवार को निगम सभागार में अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में बेहतर स्थान प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध टूल कीट के अनुसार कार्य पूरा करना सबसे अहम है। इसके लिए टीम भावना के साथ विशेष सफाई अभियान शुरू करने का उन्होंने स्वच्छता शाखा के मताहत अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश ...