नई दिल्ली, अगस्त 6 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर मुद्दा भारत के साथ तनाव का मुख्य कारण है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के नई दिल्ली के फैसले की आलोचना की। भारत सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। भारत इस कदम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान इस दिन को 'यौम-ए-इस्तेहसाल' के रूप में मनाता रहा है। शहबाज ने कहा कि कश्मीर मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीरी लोगों की इच्छा और आकांक्षाएं ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता हैं।' इधर, इस्लामाबाद में एक रैली के दौ...