दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। सदर प्रखंड की शहबाजपुर पंचायत में रविवार को राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने पुराना एनएच-57 से करहटिया जाने वाली सड़क पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री श्री सरावगी ने बताया कि लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण करेगा। करहटिया जाने वाली सड़क पर करीब दो किलोमीटर आगे इस पुल का निर्माण होगा। लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों की यह मांग रही है, जो अब पूरी होने जा रही है। मंत्री श्री सरावगी ने लोगों को राज्य व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार व...