बदायूं, सितम्बर 28 -- बिल्सी। गांव शहजादनगर में शनिवार को विधायक हरीश शाक्य ने 25 लाख रुपए से बनने वाले अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकता में है। लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल की कमी महसूस की जा रही थी। शासन की मदद से अब ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के समय किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस स्थल पर बाउंड्रीवाल, चबूतरे, रोड और पानी की व्यवस्था भी कराई जाएगी ताकि लोगों को हर सुविधा मिल सके। इस मौके पर विनय कुमार सिंह, डीवी सिंह पटेल, धीरज सिंह पटेल, केपी सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...