खगडि़या, दिसम्बर 23 -- बेलदौर । एक संवाददाता सकरोहर पंचायत के चक्रमणियां गांव निवासी बाल्मीकि पंडित के पुत्र सोनू कुमार ने मधेपुरा जिले के आलमनगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा घटनास्थल पर जबरन शस्त्र के बल पर रोक कर नकद 50 हजार रुपये, एक बाइक एवं मोबाइल लूट कर फरार हो जाने की शिकायत की है। घटना रविवार की दोपहर की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक घटना के समय वह अपने घर से बाइक से मधेपुरा जिले के सोनामुखी बाजार अपनी दुकान पर जा रहा था। इसी क्रम में अज्ञात बाइक सवार लूटेरों ने उसका पीछा सकरोहर पुल पार करते हुए घटनास्थल चकरामी बासा के सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया। इधर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...