प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के बैनर तले बीकापुर, हनुमानगंज स्थित सृष्टि गार्डेन में विजय दशमी के दिन क्षत्रिय समाज ने शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के छोटे सुपुत्र नीरज सिंह (चेयरमैन एफ‌आईसीसीआई एवं चेयरमैन यूपी योगा एसोसिएशन और एलुम लीड्स बैकेट यूनिवर्सिटी) शामिल हुए। इस अवसर नीरज सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का इतिहास रहा कि उन्होंने मातृभूमि और निर्बलों की रक्षा पूरी निर्भीकता के साथ किया है। उन्होंने कि कहा शस्त्र और शक्ति का प्रयोग कभी गलत नहीं करना चाहिए। संगठन संरक्षक हरिनारायण सिंह, अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजकुमार सिंह रिंकू एवं पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने विचार रखे। इस अवसर पर ...