नई दिल्ली, जून 6 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों अमेरिका में एक ऑल-पार्टी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान उनके बेटे और प्रसिद्ध पत्रकार ईशान थरूर ने एक कार्यक्रम में अपने ही पिता से बेहद गंभीर और तीखा सवाल पूछकर सबका ध्यान खींचा। कार्यक्रम के दौरान ईशान ने पूछा कि क्या किसी देश ने आपसे पहालगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता को लेकर कोई सबूत मांगा है? ईशान ने पाकिस्तान की लगातार इनकार करने की रणनीति पर भी सवाल उठाया कि जब भी ऐसे हमले होते हैं, पड़ोसी देश जिम्मेदारी से मुकर जाता है। अपने बेटे के सवाल पर शशि थरूर ने भी परिपक्वता से जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान के खिलाफ ठोस सबूत नहीं होते तो भारत की प्रतिक्रिया इतनी कड़ी नहीं होती।" उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी देश ने अब तक उनके प्रतिनिधिमंडल से सबूत की ...