तिरुवनंतपुरम, दिसम्बर 13 -- केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने बढ़त बनाई है। हालांकि शशि थरूर के लोकसभा क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। पहले से ही पार्टी से बागी तेवर दिखा रहे थरूर के लिए इसे अच्छा नहीं माना जा रहा है। वहीं, कुछ सियासी जानकारों का कहना है कि तिरुवनंतपुरम स्थानीय निकाय चुनाव में हार के बाद अगर कांग्रेस पर उन पर ऐक्शन लेती है तो वह खुश ही होंगे। असल में पिछले कुछ वक्त से थरूर लगातार पीएम मोदी के समर्थन में बोल रहे हैं। वहीं, वह राहुल गांधी की मीटिंग से दूरी भी बनाए हुए हैं। तिरुवनंतपुरम में क्या हुआतिरुवनंतपुरम के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। यह भाजपा और उसके प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखरन के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। 2024 के ल...