नई दिल्ली, जुलाई 9 -- पार्टी के साथ तनातनी की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार इसकी वजह भी बेहद दिलचस्प है। दरअसल केरल में अगले साल होने वाले चुनावों से पहले शशि थरूर ने एक ऐसी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद बताया गया है। इसके बाद ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि शशि थरूर की निगाहें अब सीएम की कुर्सी पर हैं। बता दें कि शशि थरूर फिलहाल केरल के तिरुवनन्तपुरम से सांसद हैं। शशि थरूर ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सर्वेक्षण को शेयर किया है। इस सर्वे में उन्हें केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुख उम्मीदवार बताया गया है। यह भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद शशि थरूर को हिंदू होने पर है गर्व, वीडियो...