कुशीनगर, जनवरी 1 -- कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र निशांत सिंह उर्फ शक्तिमान (22) की जुड़वनिया गांव के पास चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन गुरुवार को जब निशांत का शव अत्यंत परीक्षण के बाद ज्यों ही गांव आया तो परिजन और ग्रामीणों ने नैकाछपरा चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। धरने पर बैठ गए। हत्यारोपियों के घरों को पर बुलडोजर चलाने और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माग करने लगे। अधिकारी परिजनो और ग्रामीणों से वार्ता कर रहे है मगर दो घंटे बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। मौके पर हिंदूवादी नेता रामवचन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, सपा नेता राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी ,जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सिंह ,भाजपा नेता संतोष सिंह, नीरज सिंह बिट्टू, विधायक प्रतिनिधि कुशीनगर रुद्र प्रताप...