वाराणसी, जनवरी 19 -- लोहता (वाराणसी), संवाद। सरहरी गांव में सोमवार को शव दफनाने को लेकर दो वर्गों में विवाद हो गया। सूचना पर एसीपी संजीव शर्मा रोहनिया और मंडुवाडीह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों वर्गों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन एक पक्ष अपना पुराना कब्रिस्तान बताकर वहीं शव दफनाने पर अड़े रहे। जबकि, प्रधान राजेन्द्र पटेल ने बताया बस्ती से कुछ दूर ग्राम समाज की भूमि पर कब्रिस्तान बनाया गया है। बताया जाता है कि भदोही के रामपुर के 52 वर्षीय अब्दुल शाहिद अली शाह सरहरी गांव स्थित अपनी ननिहाल में रह रहे थे। बीमारी के कारण रविवार रात मौत हो गयी। अब्दुल शाहिद के शव को रिश्तेदार मुस्ताक अली पुराने कब्रिस्तान में दफना रहे थे। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि आसपास काफी आबादी हो गयी है। शव दफनाने नहीं देगें। दो घंटे विवाद के बाद एसीपी संजीव शर्म...