फतेहपुर, जून 15 -- जहानाबाद। महिला के शव दफन किये जाने का विरोध हो गया। दूसरे पक्ष ने पैतृक भूमि होने का दावा किया। तनाव बढ़ता देख पुलिस संग कस्बे के लोग पहुंचे समझा कर मामले को शांत कराय और शव को दूसरे कब्रिस्तान में दफ्न कराया गया। कस्बे के मोहल्ला कटरा निवासी रहमान की पत्नी कनीज का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया। पारिवारिक जनों द्वारा कस्बे के सामुदायिक मिलन केन्द्र के समीप भूमि पर उनको दफनाने के लिये कब्र खोद दी गई। उसी दौरान कस्बे के विवेक गुप्ता आदि ने विरोध किया कि उक्त भूमि पैतृक बताया। हालांकि पूर्व में उस जमीन पर कई शव दफ्न हैं। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार एवं कस्बा इंचार्ज नारद कुमार भारती ने समझा कर शव को दूसरे कब्रिस्तान में दफन कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...