मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के भटौलीया गांव में शुक्रवार को चिकेन का दाम करने के विवाद में युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया। शव को थाने के सामने रखकर करीब नौ घंटे तक बवाल काटा। परिजनों का कहना था कि हत्या के 24 घंटे बाद भी आरोपित को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, थानेदार सुनील कुमार, अपर थानेदार प्रशांत कुमार ने लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गंजहाट से मौना जाने वाली सड़क स्थित बाबा चौक पर कई नाश्ते की दुकान है। शुक्रवार को आरोपित प्रिंस पहले खाया पिया, उसके बाद वारदात को अंजाम दिया है। मामले को लेकर इनायतनगर निवासी मो. इम्तियाज की मां ने गोरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि पुत्र भटौलीया गां...