देवघर, अक्टूबर 7 -- सारठ प्रतीनिधि 2 अक्टूबर विजयादशमी के दिन सड़क दुर्घटना में घायल थाना क्षेत्र के खेरबनी गांव निवासी 33 वर्षीय दिलीप मांझी की इलाज़ के दौरान रविवार देर रात मौत हो गई। वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मुआवजे की मांग करते हुए सोमवार सुबह 8 बजे शव सड़क पर रखकर सारठ-देवघर मुख्य सड़क एनएच-114-ए खेरबनी मोड़ के पास जाम कर दिया। आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। उसी बीच सूचना पाकर लगभग एक घंटे बाद थाना प्रभारी सूरज कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाकर जाम हटवाने में जुट गए। लेकिन परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। उसके बाद मौके पर विधायक चुन्ना सिंह द्वारा भेजे गए शालीग्राम मंडल, विक्रम सिंह, मुखिया प्रतीनिधि अनिल राव व थाना प्रभारी समेत...