कानपुर, जनवरी 24 -- रनियां कस्बे मे राजेंद्रा चौराहे के पास हाई-वे के ओवर ब्रिज पर शनिवार सुबह एक महिला का बुरी तरह कुचला हुआ क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन उसके पास से पहचान का कोई सामन आदि नहीं मिलने व शव बुरी तरह कुचला होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। कानपुर-औरैया हाई-वे पर रनियां में राजेंद्रा चौराहे के पास स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार सुबह करीब पैंतीस साल की एक महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। महिला के शव के ऊपर से वाहनों के गुजरने के कारण उसका सिर व चेहरा व शरीर बुरी तरह कुचला हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर रनियां शिवनारायण सिंह मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। वहां मौजूद लोग भी शव के बुरी तरह क्षत विक्षत होने के कारण उसकी पह...