कोलंबो, जून 30 -- श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से करारी हार मिली है। इस हार के बाद बांग्लादेश की टीम के कप्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नजमुल हुसैन शंटो अब आपको टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। कोलंबो में शनिवार को दूसरा टेस्ट हारने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ना का फैसला किया। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई इस सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश को पारी और 78 रनों से हार मिली। बांग्लादेश की इस दिल तोड़ देने वाली हार के बाद शंटो ने टेस्ट कप्तानी की भूमिका से हटने का फैसला किया और ईएसपीएनक्रिकइंफ के हवाले से कहा, "मैं अब टेस्ट प्रारूप में (कप्तान के रूप में) जारी नहीं रहना चाहता। यह व्यक्तिगत फैसला नहीं है।...