मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- मीरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती के पारिवारिक कलयुगी चाचा ने रिश्तों को तार तार करते हुए भतीजी का इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर उस फर्जी आई डी से अश्लील फोटो व गंदी वीडियो अपलोड कर वायरल कर दिए।जानकारी लगने पर युवती ने रिश्तों को कलंकित करने वाले चाचा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने अपनी रिश्ते की भतीजी को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार कर दी।उक्त युवक ने अपनी भतीजी की फर्जी इंस्टा आईडी बनाई और उस पर भतीजी के फोटो के आधार पर गंदी गंदी वीडियो बनाकर अपलोड कर दी।इतना ही नही आरोपी ने अपने कई रिश्तेदारों को भी उक्त गंदी वीडियो भेज दी।तथा कई लोगों से फर्जी आईडी से अश्लील बातें भी की। जिसके बाद युवती व उसके परिजनों को मामलें की जानकारी लगी तो वो हैरत में पड़ गए। जिस प...