संभल, दिसम्बर 23 -- चंदौसी। अवैध संबंधों के खुलने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। साथ ही निर्दयता की हदें पार करते हुए शव के ग्राइंडर (कटर मशीन) से कई टुकड़े किए और फिर उन्हें पॉलिथीन में भरकर अलग-अलग स्थानों पर नदी-नालों में फेंक दिया। गुमशुदगी की जांच में जुटी पुलिस ने मामले से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा, तो यह सनसनीखेज खुलासा हुआ। एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार को इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 15 दिसंबर को नगर से सटे पत्रुआ गांव के नाले से एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। शव के सिर और हाथ-पैर नहीं थे। दो दिन बाद शव के कटे हुए एक हाथ पर राहुल नाम गुदा मिला, जिससे शिनाख्त की दिशा में जांच तेज हुई। इसी क्रम में सामने आया कि करीब एक माह पहले चुन्नी मोहल्ला निवासी रूबी ने अपने...