बिजनौर, अगस्त 26 -- शहर कोतवाली के गांव में मंगलवार सुबह एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा और जांच जुट गई। मृतका की मां ने गांव झलरा निवासी आरोपी युवक के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाली शहर के गांव निवासी किशोरी ने मंगलवार सुबह अचानक फांसी लगा ली। जिसके बाद परिजन आनन फानन में उसको जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और लोगों से पूछताछ की। मामले में मृतका की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव झलरा निवासी आस मोहम्मद उर्फ़ छोटू पुत्र नसीम पिछले एक साल से बेटी को परेशान कर रहा था। आरोपी आते जाते बेटी से छेड़छाड़ करता था। लड़की ने अपने परिजनों को आपबीती बताई तो उन्...