गिरडीह, जनवरी 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के खोजारटोल गांव निवासी एएनएम राखी कुमारी 27 वर्ष के शरीर पर गर्म माड़ डाल देने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना करीब सात बजे रात में हुई। घटना के बाद राखी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। राखी कुमारी देवरी के देवपहाड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत है। एएनएम राखी कुमारी ने बताया कि उसकी सास ने घर भे गर्म माड़ उसके शरीर पर उड़ेल दिया है। जिससे वह जख्मी हुई है। गुरूवार को टीकाकरण में भाग लेने माधोपुर गांव गई थी। टीकाकरण से लौटने के बाद सास के द्वारा गाली गलौज कर विवाद शुरू कर दिया दिया। इस दरम्यान शाम को उसके द्वारा रात का खाना बनाने के लिए बनाए जा रहे चावल (भात) का गर्म माड़ उड़ेल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...