जमुई, जुलाई 14 -- झाझा, नगर संवाददाता। झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के बाल संस्कार शाला केंद्र मध्य विद्यालय बैजला प्रांगण में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार द्वारा दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ व देव संस्कृति विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को योग प्रशिक्षण दिया। साथ ही अल्टरनेटिव थेरेपी के माध्यम से बुजुर्गों का उपचार किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि योग शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है। यह मांसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों को स्वस्थ रखता है। स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग प्राणायाम करने की आवश्यकता है। प्रकृति के अनुरूप जीवनचर्या अपनाने की सलाह दी। मौके पर उपस्थित आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि आ...