समस्तीपुर, जनवरी 14 -- सिंघिया। फुलहारा गांव बायपास में मंगलवार को दो भइयों क़े बीच शराब बनाने तथा रखने क़ो लेकर हुए मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए वही कई लोग चोटिल हो गए। घायलों में राजकुमार दास, उसकी पत्नी, मां तथा पिता दुलारचंद्र दास शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 20 गैलेन अर्द्ध निर्मित देशी शराब तथा उपकरण बरामद किया। देख भोचक्के रह गए। पुलिस नें 20 गैलन अर्ध निर्मित शराव क़ो ऑन द स्पोर्ट बिनष्ट कर दिया। वही इस मामले में धंधेवाज क़े एक सम्बन्धी क़ो पुलिस हिरासत में लेकर थाने लें आई तथा पूछताछ कर रही है। घटना क़े सम्बन्ध में घायल राजकुमार दास नें पुलिस क़ो बताया की हमारा चाचा लालो दास पूरा परिवार देशी शराव घर में बनाता और बेचता है तथा हमारे जमीन में छिपा कर रखता है। जिसका हमार...