चतरा, अक्टूबर 11 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के बरटा रोड स्थित पवन डीजे साउंड के गोदाम में शरारती तत्वों ने गुरुवार की देर रात आग लगा दी। इतना ही नहीं गिद्धौर के कोसमा गड्ढा गांव स्थित पवन के मकान में भी रखा साउंड से संबंधित सामान को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस आग लगी कांड में करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक होने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय के सुभाष दांगी के पुत्र साउंड संचालक पवन कुमार वर्मा के साथ आग लगी कांड की यह पांचवीं घटना है। पांच बार इसतरह की आगलगी की घटना हो चुकी है, लेकिन गिद्धौर पुलिस द्वारा आज तक हुए आगलगी कांड का खुलासा नहीं कर पाई है, और ना ही किसी दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिस कारण अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। आक्रोशित महिलाओं ने चतरा हजारीबाग मुख्य मार्ग किय...