छपरा, दिसम्बर 30 -- दाउदपुर (मांझी)। छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित दुमदुमा 61सी समपार फाटक पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब अप आम्रपाली एक्सप्रेस की अचानक चेन पुलिंग कर दी गई। कटिहार से अमृतसर जा रही यह ट्रेन निर्धारित गति से छपरा स्टेशन से गुजर रही थी। जैसे ही ट्रेन 61सी ढाला के पास पहुंची, शरारती तत्वों द्वारा चेन पुलिंग किए जाने से डीएस ब्रेक सक्रिय हो गया और ट्रेन वहीं अचानक रुक गई। इस कारण यात्री और रेलवे कर्मियों में डर और उथल-पुथल मच गई। घटना के तुरंत बाद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ और रेल पुलिस के जवानों ने कोचों से उतरकर चेन पुलिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान और तलाश में जुट गए। लोको पायलट द्वारा ब्रेक रिलीज करने का प्रयास किया गया, लेकिन डीएस ब्रेक में प्रेशर न बनने के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। न...