रांची, जनवरी 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड में सरस्वती पूजा के दिन उच्च विद्यालय सियालबिंदा के प्रधानाध्यापक लखींद्र हांसदा को कुछ ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने और विद्यालय परिसर में ही पेड़ से बांध कर रखने के विरोध में राज्य के शिक्षक संघों में रोष है। इस घटना की जानकारी मिलते ही अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक चंद्र दत्ता, माणिक सिंह आदि ने पीड़ित शिक्षक और उनके परिवार से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की और पीड़ित शिक्षक परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं संघ के प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर ने एक कार्यक्रम में पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद को पूरी घटना से अवगत कराते हुए शिक्षक समाज की व्यथा से अवगत कराया और मांग की, कि विद्यालय में अनाधिकृत किसी भी व्यक्ति के असमय प्रवे...