सीवान, दिसम्बर 26 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के एक पेयजल विक्रेता के पानी के टंकी में कुछ शरारती तत्त्वों ने रड से मारकर छेद कर दिया है। इससे उसका पानी का टंकी फूटकर बेकार हो गया है। इस मामले में पेयजल विक्रेता वरुण पांडेय के आवेदन पर बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उसने अज्ञात शरारती तत्त्वों को आरोपित किया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...