बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। एक शादी समारोह के दौरान विवाद के चलते मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए और पुलिस ने शिकायत पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव चंदी नगला के रहने वाले अवधेश कुमार पुत्र मिट्ठू लाल ने कादरचौक थाने में तहरीर देकर बताया कि वह तीन दिसंबर 2025 को भात लेकर अपनी बहन रीना के घर उनके देवर की शादी में शामिल होने गांव सरकी कासिमपुर गया था। शादी में कार्यक्रम और डीजे चल रहा था। इस दौरान सरकी कासिमपुर के रहने वाले महेश पुत्र राजाराम शराब पीकर गाली-गलौच कर रहा था। जब अवधेश कुमार ने उसे मना किया तो महेश ने उनके साथ मारपीट की। इस पर अवधेश का भाई रमन आया, तब महेश ने रमन के सिर पर तंमचे की बट से हमला किया, ज...