मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पीयर थाना क्षेत्र के पिलखी और बड़ गांव के बीच स्थित सड़क किनारे एक मैदान से शराब लोड ट्रक और एक लग्जरी कार जब्त की गई है। गुरुवार की रात उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान ट्रक के चालक मालदा जिले के ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बच्चम निवासी विप्लव चटर्जी और इंग्लिश बाजार के खलासी मिनमय दास को गिरफ्तार किया है। इसके अलावी लग्जरी कार सवार धंधेबाज सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर शिवराम गौरभ मिश्रा और महमदपुर सोहन गांव के साजन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान जब्त दोनों गाड़ियों से 56 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है। उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान कुहासा के कारण कई शराब लोड गाड़ियां वहां से भागने में सफल भी रही। उत्पाद विभाग की एक विशेष टीम जानकारी जुटा कर ल...