मधुबनी, दिसम्बर 22 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। बिस्फी थाना के डायल 112 पुलिस में तैनात होम गार्ड जवान सुशील कुमार को शराब धंधे में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। होमगार्ड जवान का एक बोदल शराब ले जाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार जवान सुशील कुमार सकरी थाना के मुकरमपुर गांव का रहने वाला है। एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर सुशील कुमार को बिस्फी से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो के सत्यतता की जांच कराने पर घटना सत्य पाया गया है। वीडियो में पाया गया है कि जवान सुशील कुमार जब बाइक से अपने घर जा रहा था तो एक व्यक्ति द्वारा जांच किये जाने पर उनके बैग से शराब की बोतल पायी गयी। जवान द्वारा शराब की बोतल को फेंक दिया गया। वीडियो में जवान कहता है कि वह शराब की बोतल अपने पिताजी के लिए...