मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- पानापुर। ओपी पुलिस ने गुरुवार को रेपुरा में छापेमारी कर 163 लीटर विदेशी शराब समेत एक कार व बाइक को जब्त की। ओपी अध्यक्ष ज्योति पासवान ने बताया कि कार व बाइक से शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी में शराब के साथ दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक बहादुरपुर निवासी सुधीर कुमार व दूसरा कांटी थाना क्षेत्र के मधुवन निवासी रत्नेश कुमार शामिल है। मामले में कार मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...