पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने डीआईयू के सहयोग से बीती देर रात शराब लदी एक कार एवं इसे लाइन दे रही एक स्कार्पियो को जब्त किया है। पुलिस ने मामले में दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। कार से विभिन्न ब्रांडों की 407 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार चालकों की पहचान सरसी थाना के पारसमणि निवासी मो अनवर एवं मरंगा के नया टोला ठाढ़ा हरदा निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सदर थाना के सरना चौक के समीप पुलिस को एक स्कॉर्पियो आती दिखी। जिसे रोकने एवं पूछताछ के बाद स्कार्पियो के चालक ने बताया कि वह शराब लदी एक कार के लिए लाइनर का काम कर रहा है एवं पुलिस की सूचना कार में सवार को देता है। तब तक पीछे से कार आई, जिससे एक व्यक्ति निकलकर भाग गया। जबकि इसके चालक को भी ...