समस्तीपुर, जुलाई 9 -- पूसा। थाना के हरपुर महमदा पंचायत के मादापुर छपड़ा (वार्ड-10) गांव में मंगलवार को दुकान पर शराब पीने व काउंटर में रखने से मना करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि मंगलवार की देर रात बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की। बाद में बुधवार को घटना को दुहराते हुए दो राउन्ड फायरिंग की। इससे स्थानीय व्यवसायियों व ग्रामीणों में दहशत है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा एवं करीब आधा बोतल शराब बरामद किया है। मौजूद लोगों ने बताया कि बीती रात स्थानीय दो युवको ने दुकानदार मो हिबजुर रहमान उर्फ तमन्ना के पुत्र मो जिसान की सिलाई दुकान के बाहरी काउंटर पर शराब पी रहा था। इस दौरान मना करने के बाबजूद काउंटर में आधा बोतल शराब रख दिया। जिसका विरोध किया गया। तो बदमाशों ने दुकान से हटकर 4 राउंड फायरिंग ...