भभुआ, जनवरी 22 -- (पेज तीन) भगवानपुर। स्थानीय थाना की पुलिस ने बुधवार की रात गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से तीन आरोपितों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सोनहन थाना क्षेत्र के डिहरमा गांव के कंचन प्रसाद बिंद, अभिषेक कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी कुड़वा गांव के मुन्ना मुसहर शामिल हैं। मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि के बाद थाने में अप्राथमिक दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। छेड़खानी में पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। उसने लिखा है जिस स्थान पर वह पशु बांधती है, वहां आरोपित कुछ साथियों के साथ गांजा पी रहा था। मना करने पर उस...