नई दिल्ली, जून 3 -- 8PM ब्रांड की शराब बेचने वाली कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan) के शेयरों का भाव मंगलवार को नई उंचाईयों पर पहुंचने में सफल रहा। बीएसई में कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत की उछाल के बाद 2701.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। इससे पहले इस डिस्टलरी कंपनी का उच्चतम स्तर 2666 रुपये था। इस स्तर पर कंपनी 7 मई 2025 को पहुंच गई थी। बता दें, बीते एक साल में रेडिको खेतान के शेयरों में 65 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 6 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।क्या है टारगेट प्राइस ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवार रेडिको खेतान के प्रदर्शन को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने 3000 रुपये का टारगेट प्राइस इस कंपनी के लिए सेट किया है। यह भी पढ़ें- 2 हफ्ते में 25% चढ़ा डिफेंस स्टॉक, मार्केट कैप Rs.1.50 लाख करोड़ के पारशे...