पीलीभीत, जून 13 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम विसेन निवासी चुन्नीलाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 27 मई की रात आठ बजे गांव का ही राजीव उनके पुत्र भगवान स्वरूप से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था। मना करने पर राजीव ने गाली-गलौज शुरू करतेहुए अपने चाचा हरीराम को भी बुला लिया। आरोप है कि दोनों लोगों ने मिलकर उसके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबे पर वह और उनका दूसरा पुत्र विजयपाल ने वहां पहुंचकर बीचबचाव कराना चाहा। जिस पर आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। जहानाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...