कौशाम्बी, जुलाई 7 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव की कलावती पत्नी हरीलाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने घर पर ही किराने की दुकान खोल रखी है। पीड़िता की मानें तो सोमवार की सुबह पड़ोसी युवक दुकान पर आया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। मना करने पर अभद्रता की। दुकान से बाहर खींचकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। तहरीर लेकर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...